डेस्क : नए महीने की शुरुआत हो गई है. पहली तारीख के साथ ही कुछ बदलाव भी लागू हो गए हैं, जिनका असर सीधे जेब पर पड़ेंगे. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए हैं.
नई कीमतें आज 1 मार्च 2025 से ही लागू हो गई हैं. बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 मार्च को बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है.
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने LPG सिलेंडर की कीमतें जारी कर दी हैं. इसके तहत देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके तहत सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. यह पिछले 5 सालों में मार्च महीने में कीमतों में की गई सबसे कम बढ़ोतरी है. जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत मार्च 2023 में सबसे ज्यादा 352 रुपए तक महंगा कर दिया गया था.
बड़े शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 Kg) के दाम
शहर पुरानी कीमत नई कीमत (₹/सिलेंडर)
मुंबई 1749.50 1755.50
दिल्ली 1797.00 1803
कोलकाता 1907.00 1913
चेन्नई 1959.50 1965.50
बता दें कि फरवरी 2025 में 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर 7 रुपए की कटौती की गई थी. वहीं, 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस की कीमतों को नहीं बदला गया है. आखिरी बार रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में 1 जुलाई 2024 को बदलाव किया गया था.
मेट्रो सिटीज में रसोई गैस सिलेंडर (14 Kg) की कीमतें
शहर कीमत (₹/सिलेंडर)
मुंबई 802.50
दिल्ली 803
कोलकाता 829
चेन्नई 818.50