स्थानीय

दरभंगा : 22 फरवरी को RSS के राष्ट्रीय संगठन सदस्य इंद्रेश कुमार के कार्यक्रम को लेकर अधिवक्ताओं ने की बैठक

दरभंगा (नासिर हुसैन)। लहेरियासराय कोर्ट परिसर में 22 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संगठन सदस्य व राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार के आगमन पर आयोजित होनेवाली बौद्धिक संगोष्ठी ‘विकसित भारत-दिव्य भारत’ को लेकर अधिवक्ताओं ने आज एक बैठक की। बैठक में आमंत्रण-पत्र वितरण एवं समन्वय आदि पर चर्चा हुई। इंद्रेश कुमार के कार्यक्रम में अधिकाधिक प्रबुद्ध अधिवक्ताओं का आगमन हो, इसके लिए जनसंपर्क पर विशेष बल देने का निर्णय किया गया। इसकी शुरुआत अधिवक्ता अमरनाथ झा, शम्भू सिंह, सुभाष कुमार सिंह एवं रीता कुमारी चौधरी को आमंत्रण-पत्र देकर की गई। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के दरभंगा जिला संयोजक अभिजीत कुमार उर्फ बिल्लू, आयोजन समिति सदस्य गोपाल झा, आशुतोष झा एवं ओम प्रकाश सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में माधव झा आजाद, आलोक कुमार, सौरभ कुमार झा, नीरज कुमार चौधरी, राजीव कुमार चौधरी, मनोज कुमार झा, राम सूखीत चौधरी,चौधरी रूद्रकान्त राय, राम कुमार ठाकुर, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सरोज कुमार, मनोज कुमार, हीरानन्द मिश्रा, कुमार उत्तम, रमन जी चौधरी, अजय कुमार मिश्रा, कृष्ण चन्द्र मिश्रा, अजय कुमार सिंह, मदन कुमार मिश्रा, सुरेश चौधरी एवं हेमकान्त झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *