करनाल हरियाणा

सेवा सिमरन सोसाइटी नानकसर की ओर से शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित नगर कीर्तन निकाला

सेवा सिमरन सोसाइटी नानकसर की ओर से शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित नगर कीर्तन निकाला
करनाल 13 फरवरी 2025
आज करनाल में सेवा सिमरन सोसाइटी नानकसर करनाल की ओर से संत बाबा राम सिंह जी की प्रेरणा से धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कृपा सदका अमर शहीद धन-धन बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश दहाड़े को समर्पित गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब सेक्टर 7 से पांच प्यारों की अगवाई में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में नगर कीर्तन सजाया गया ।
नगर कीर्तन की आरम्भता गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब सेक्टर 7 से पांच प्यारों की अगुवाई में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को फूलों से सजी सुंदर पालकी में सुशोभित कर गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथि  द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में अरदास कर नगर कीर्तन की शुरुआत की गई । नगर कीर्तन की शुरुआत से पहले गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब सेक्टर 7 के मुख सेवादार सरदार इंद्रजीत सिंह दुआ व गुलजार सिंह चीमा द्वारा पांच प्यारों को सिरोपा देकर नगर कीर्तन को रवाना किया । नगर कीर्तन गुरुद्वारा सेक्टर 7 से आरंभ होकर अरोरा आंखों का हॉस्पिटल, सेक्टर 6 शिव मंदिर, गुरुद्वारा नानकसर बाबा कश्मीरा सेक्टर 6, टैगोर स्कूल ,सेक्टर 5 मेन रोड, सेक्टर 4 से होता हुआ समागम स्थल 218 सेक्टर 4 पार्ट 2 में समाप्ति हुई । नगर कीर्तन गुरुद्वारा नानकसर पहुंचने पर गुरुद्वारा साहिब के मुखी बाबा कश्मीरा सिंह ने पालकी साहिब का स्वागत किया व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सुंदर रुमला साहिब भेंट किया। बाबा कश्मीरा सिंह ने सगतो के लिए दूध के लंगर  व लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया । महिलाओं द्वारा पालकी साहब के आगे झाड़ू लगाने की सेवा की व  नौजवानों ने पालकी साहिब के आगे फूलों की बरखा की । महिलाओं के शब्दी जत्थे ने पालकी साहब के साथ शब्द गायन कर संगत को गुरु के साथ जोड़ के रखा। दशमेश अखाड़े के नौजवान सिंघो द्वारा गटके के कर्तव्य दिखाए गए । जगह-जगह संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया । टास्क फोर्स के मेंबरों द्वारा सुरेंद्र पाल रामगढ़िया की अगुवाई में ट्रैफिक आवाजाही को कंट्रोल किया । इस बारे जानकारी देते हुए सुखराम सिंह बेदी ने बताया की नगर कीर्तन सेवा सिमरन सोसाइटी नानकसर करनाल की तरफ से बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित निकाला जा रहा है सोसायटी की तरफ से बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित कीर्तन समागम 16 फरवरी दिन रविवार को सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक प्लॉट नंबर 218 सेक्टर 4 पार्ट 2 में किया जाएगा जिसमें पंथ के महान रागी प्रचारक  पहुंचकर संगत को कीर्तन से निहाल करेंगे। गुरु के अटूट लंगर चलाए जाएंगे। संगत ने बड़ी शारदा भावना से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को माथा टेका । इस नगर कीर्तन में विशेष तौर पर सरदार परमजीत सिंह मुख सेवादार, सरदार सुखराम सिंह बेदी , सरदार सुरेंद्र पाल सिंह पसरीचा, सरदार इंद्रजीत सिंह दुआ प्रधान गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब सेक्टर 7, गुलजार सिंह चीमा, बाबा कश्मीरा सिंह व उनके सेवक व संगत बड़ी गिनती में मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *