राष्ट्रीय

बृजभूषण पर दर्ज मामले में नाबालिग के चाचा ने की प्रेसवार्ता, कहा- भतीजी का हुआ गलत इस्तेमाल

डेस्क : कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। जिस नाबालिग लड़की के नाम पर पोक्सो की धारा मामले में जोड़ी गई है, उसके चाचा ने रोहतक में प्रेस वार्ता कर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहतक के महाराजा होटल में पत्रकारों से बातचीत में लड़की के चाचा ने अपने बड़े भाई को बहकाने व भतीजी का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया। बोले कि लड़की बालिग है।

उन्होंने कहा कि मेरे घर पर पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का पता लगा। उन्होंने कहा कि उसकी भतीजी नाबालिग नहीं है। जंतर-मंतर पर चल रहे धरने को उन्हों गलत करार दिया। कहा कि पंजाब के पहलवानों ने खेल सजाया है। साथ ही भतीजी का मृत प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया है।