डेस्क : कर्नाटक में भीषण सड़क हादसे की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मैसूरु के पास तनरसिंहपुरा में सोमवार को एक कार और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. इनोवा कार में सवार लोगों में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.
बस की टक्कर में इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए. 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. लाशें अंदर फंसी रह गई थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाशों को निकालकार पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.