राष्ट्रीय

दिल्ली : पुलिस की रोक के बाद भी जहांगीरपुरी में निकली शोभायात्रा, बैरियर पर रोका तो लौटी वापस

डेस्क : दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज निकलने वाली शोभायात्रा को पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था. लेकिन, आयोजक शोभा यात्रा को निकालने पर अड़े हुए थे. हुआ भी ऐसा, आज सुबह आयोजकों ने शोभायात्रा निकाली, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद से जहां से शोभायात्रा शुरू हुई थी, वहीं वापस लौट गई. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानों को सड़कों पर उतारा गया है. साथ ही जिस रोड पर शोभायात्रा निकालने की तैयारी की जा रही थी, उसके आने-जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड्स कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इलाके की सभी दुकानों को एहतियातन बंद रखा गया है. साथ ही कॉलोनियों में जाने वाले रास्तों को भी ब्लॉक कर दिया गया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर कानून को अपने हाथ में लेने की कोई भी कोशिश करेगा तो पुलिस उसके साथ सख़्ती से निपटेगी. वहीं, डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि हर संदिग्ध शख्स पर नजर रखी जा रही है.