डेस्क : अमृतसर के इस्लामाबाद थाना क्षेत्र के किशनकोट इलाके में देर रात करीब 25 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. गाड़ियों की तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में लोग गाड़ियों में तोड़फोड़ करते साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों की उम्र करीब 17 साल है.