पटना : बिहटा इलाके के परेव सोन नदी में सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ के जवान की डूबने से मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला का उमरपुर कलन गांव निवासी स्व. मोहिंदर पाल का 40 वर्षीय पुत्र जगन सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक एनडीआरएफ जवान कुछ दिन पहले ही बिहार अपनी ट्रेनिंग के लिए आया था। इसी दौरान आज उसकी ट्रेनिंग सोन नदी में चल रही थी। उसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।