डेस्क : 7.9 तीव्रता के भूकंप से दक्षिण तुर्की की धरती कांप गई है. यह जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर ने दी है. भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में आया है और इसका केंद्र गाजियांटेप शहर के पास था. भूकंप गाज़ियांटेप के उत्तर-पश्चिम में लगभग 30 किलोमीटर और सीरिया के अलेप्पो से 114 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. भूकंप से जान -माल के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
अभी तक इस जानकारी नहीं मिल सकी है कि तुर्की में आए भयंकर भूकंप से कितने लोग मारे गए हैं, लेकिन तीव्रता के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या हजारों में पहुंच सकती है. वहीं घायलों की संख्या भी हजारों में जा सकती है.