स्थानीय

दरभंगा : प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में सीनियर इलेवन ने प्रशासन एकादश को आठ विकेट से हराया

दरभंगा (कुमार रौशन) : लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में रविवार को आयोजित प्रदर्शनी मैच में सीनियर इलेवन की टीम विजयी रही. एकतरफा मुकाबले में उसने प्रशासन एकादश को आठ विकेट से पराजित कर दिया. टॉस प्रशासन एकादश के कप्तान एसएसपी अवकाश कुमार ने जीता. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि, उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ. निर्धारित 20 ओवरों में टीम छह विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. नगर आयुक्त कुमार गौरव ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली. सिटी एसपी सागर कुमार झा ने 24 रनों का योगदान दिया. एसएसपी अवकाश कुमार 10 रन बनाने में सफल रहे. सीनियर इलेवन की ओर से रितेश व आयुष दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे. अफजल व त्रिपुरारी को एक-एक सफलता मिली. निर्धारित लक्ष्य को सीनियर इलेवन की टीम ने आसानी ने 14.2 ओवरों में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. आयुष लोहारका ने 46 रनों की शानदार पारी खेली. पीताम्बर ने 32 व त्रिपुरारी केशव ने 30 रनों का योगदान किया. रितेश 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. प्रशासन टीम की ओर से एसएसपी अवकाश कुमार व नगर आयुक्त कुमार गौरव ने एक-एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.