स्थानीय

दरभंगा : नाले से मिला युवक का शव, पुलिस कर रही छानबीन

दरभंगा (कुमार रौशन) :  लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक पर मुख्य सड़क स्थित खुला नाला से रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गये. कई तरह की चर्चा होने लगी. अधिकांश लोगों का कहना था कि खुले नाला में गिरने से युवक की मौत हुई है. लोग निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि नाला पर स्लैब नहीं डाला गया है, इस वजह से घटना हुई है. हालांकि कुछ लोग अन्य आशंका भी जता रहे थे. मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज पमरिया टोला निवासी मो. इम्तियाज के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया कि इम्तियाज वॉल पेटिंग का काम करता था. शुक्रवार को ही वह घर से निकला था. इसके बाद घर नहीं लौटा. शनिवार को काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इस संबंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि नाला से शव को बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *