पटना : नगर निगम चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर पद का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार भी मेयर पद के लिए सीता साहू चुन ली गई हैं। सीता साहू ने दूसरी बार इस पद पर जीत हासिल की है। सीता साहू को 51,484 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर महजबीं रहीं। उन्हें 32,955 वोट मिले हैं। वहीं, डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी ने जीत हासिल की है। इन्होंने अंजना गांधी को मात दी है। रेशमी चंद्रवंशी ने इस चुनाव में 5,251 वोट से जीत दर्ज की है।