पटना : यहां सोन नदी में एक नाव डूब गई है। हादसे के वक्त नाव पर 15 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंच गई है और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना मनेर थाना क्षेत्र के महावीर टोला के पास की है।