राष्ट्रीय

नहीं रहीं हीरा बा, नम आंखों से पीएम मोदी ने मां की अर्थी को दिया कंधा

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का शुक्रवार की अल सुबह निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार चल रही थीं. सांस में तकलीफ होने की वजह से उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले अस्पताल प्रबंधन ने पीएम की मां का हेल्थ बुलेटिन जारी किया था. बताया था कि उनकी हालत स्थिर है. तब से ही देश भर में उनकी कुशलता के लिए लोग दुआ करने लगे थे. लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे थे. इसी बीच शुक्रवार की अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया कि उनकी मां हीराबेन का निधन हो गया.