डेस्क : उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की कथित तौर पर एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित खांसी की दवा पीने से हुई मौत के मामले में भारतीय दूतावास ने उज्बेकिस्तान प्रशासन से सम्पर्क कर उनकी जांच का ब्यौरा मांगा है. विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमने इस बारे में रिपोर्ट देखी है जिसमें 18 बच्चों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की बात कही गई है. यह घटना दो महीने की अवधि में घटित हुई.
उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है जिसमें कफ सीरप पीने से कथित संबंध होने का विषय भी शामिल हैं.