नालंदा : यहां दो जगह फायरिंग का मामला सामने आया है। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के दौरान बैगना और पटेल नगर में दो गुटों में मारपीट, रोड़ेबाजी और फायरिंग की गई। पटेल नगर के बूथ पर पुलिस का विरोध करने पर लाठीचार्ज भी किया गया। वोटरों का आरोप है कि उनपर किसी खास प्रत्याशी को वोट दिलाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। सूचना पर परिजन पहुंचे तो दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गई, जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गए हैं।