भागलपुर : जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोलीकांड का अभियुक्त गोपाल मंडल का बेटा आशीष कुमार मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह खुलेआम कह रहा था कि वह अपने पिता की तरह ही किसी ने नहीं डरता है. वीडियो 25 दिसबंर का था, जिसमें वह अपने रेस्टोरेंट में लोगों को संबोधित कर रहा था.
बता दें कि आशीष कुमार मंडल बरारी गोलीकांड में वांटेड था. वह जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में वारंटी था. मामले में पुलिस उसे खोज रही थी, लेकिन वह शहर में मेयर प्रत्याशी अपनी मां के लिए प्रचार कर रहा था. साथ ही, वह अपने रेस्टोरेंट में क्रिसमस पार्टी में लोगों को संबोधित कर कह रहा था, “आजकल मीडिया की सुर्खियों में मैं रहता हूं. किसी को किसी तरह की कोई मदद की जरूरत हो, वह मुझसे कहे, मैं उसकी मदद करूंगा. जैसे मेरे पिता गोपाल मंडल किसी ने नहीं डरते हैं, उसी तरह मैं भी किसी से नहीं डरता हूं.” आशीष मंडल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसके बाद भागलपुर पुलिस पर सवाल उठ रहे थे.
विधायक गोपाल मंडल पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. 12 दिसंबर को भागलपुर के बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एक जमीन पर कब्जा करने के लिए उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. बेटे पर गोलीबारी का आरोप है. मामले में नाम आने के बाद गोपाल मंडल ने विवादित बयान दिया था और कहा था कि जो गोली चलाने से डरता हो वह विधायक कैसे हो सकता है.