मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के करजा थाना क्षेत्र स्थित यूपी ढाबा पर बदमाशों द्वारा जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. इस दौरान फायरिंग भी की गई. घटना में ढाबा के करीब एक दर्जन कर्मी घायल हुए हैं. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा है और एक बाइक जब्त की है. पुलिस ने दो खोखे भी बरामद किए हैं.
ढाबा संचालक सुजीत कुमार के मुताबिक, कल दिन में दो लड़के आए थे और कुर्सी-टेबल तोड़ रहे थे. उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था. देर रात वे अपने दोस्तों के साथ हथियार लेकर आए. आते ही कर्मचारियों से मारपीट और जमकर तोड़फोड़ करने लगे. विरोध करने पर फायरिंग करने लगे. इस दौरान कैश काउंटर से करीब 75 हजार रुपए भी लूट लिए गए.