रांची : क्रिसमस के मौके पर हुंडरू फॉल घूमने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर रांची में पलट गयी. गया से चली बस में 64 बच्चे और 6 शिक्षक सवार थे। हादसे में 20 बच्चे घायल हो गये। सभी बच्चे गया के बाराचट्टी के रहनेवाले हैं। बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं। पांच बच्चों को ज्यादा चोट लगी है, जिन्हें रिम्स रेफर किया गया। बताया जाता है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है।