डेस्क : कई देशों में अचानक से बढ़े कोरोना के मामलों को लेकर भारत सरकार की भी चिंता लाजिमी है. एक तरफ जहां चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है वहीं कई अन्य देशों में भी कोरोना संक्रमण मामले तेजी से बढ़े हैं. यह सब देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. उसने राज्यों से जीनोम सिक्वेंसिंग कराने पर जोर दिया है तो वहीं इसे लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने समीक्षा बैठक की.
बैठक के बाद मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, सभी लोग सतर्कता बरतें. उन्होंने इसे लेकर संबंधित पक्षों को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
इस बैठक में स्वास्थ्य, आयुष, फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पाल और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के अध्यक्ष एनएल अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इसके साथ ही कई राज्यों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए.