केवटी : अखिल भारतीय किसान महासभा एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के नेतृत्व में मनरेगा मजदूरों क़ो काम देने मजदूरी के एवज में 600 रुपया दैनिक मजदूरी देने सभी भूमिहीनों परिवार का सर्वें करा कर सभी परिवार क़ो 5 डिसमिल जमीन देने , किसानों क़ो रब्बी फसल के लिए डी ए पी उपलब्ध कराने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, फसल खरीद की गारंटी करने सहित 7 सूत्री मांगो के समर्थन में केवटी प्रखण्ड मुख्यालय पर आज 3 नवम्बर को धरना दिया गया।
धरना का नेतृत्व खेग्रामस नेता मुसाफिर महतो व गोपाल मांझी ने किया।
सभा की अध्यक्षता राजू राम ने किया । सभा क़ो सम्बोधित करते हुए। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव ने कहा की केंद्र की भाजपा नीति मोदी सरकार, किसान व मजदूर बिरोधी है। सरकार लगातार किसान व मजदूर के अधिकारों में कटौती कर रही है और अमीरों क़ो और अमीर बनाने उसकी आमदनी बढ़ाने में लगी है। किसान और मजदूर ठगा- ठगा महसूस कर रहें है । किसानों की खेती चौपट हो रही है । केंद्र सरकार के गलत नीतियों के चलते बिहार के किसानों क़ो रब्बी बोआई के समय भी खाद नही मिल रहा है। सरकार के द्वारा खाद का आवंतन कम कर दिया गया है
उन्होंने एम एस पी क़ो कानूनी दर्जा देने की मांग केंद्र सरकार से किया। और उन्होंने बिहार में भी बाजार समिति चालू करने की मांग नितीश सरकार से किया।
वही धरना स्थल पर सभा क़ो विजय यादव, चंदेश्वर यादव, अशोक सहनी, शिव नारायण यादव , कलिकान्त यादव, शायरा खातून, सुंदरी देवी, मिथिलेश पंडित, राम कुमार यादव , रामनंदन पासवान, मो याहिया, राम जिनिश यादव, ग्रुभु यादव, जगरनाथ सहनी आदि ने सम्बोधित किया।