डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को सिल्वर मेडल जिताने वाली एथलीट मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को महिला वेटलिफ्टिंग 49 किलो भार वर्ग में कमाल कर दिया. स्नेच और क्लीन एंड जर्क राउंड के अंत में वेटलिफ्टिंग के लिए आई मीराबाई चानू ने बेहद आसानी से बिना किसी टक्कर के गोल्ड पर कब्जा किया. स्नेच राउंड के अपने दूसरे प्रयास में 88 किलो वजन उठाकर मीराबाई ने अपने निकटतक प्रतिद्वंदी से 12 किलो की लीड बना ली थी. पहले प्रयास में उन्होंने 84 किलो भार उठा लिया था. हालांकि स्नैच राउंड के तीसरे प्रयास में वो 90 किलो भार उठाने से चूक गई.