डेस्क : महाराष्ट्र का राजनीतिक ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि अगर शिवसेना (Shiv Sena) विधायक मेरे सामने आकर इस्तीफा देने को कहें तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से कहा अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनना था तो वह मुझसे कहते, मैं इस्तीफा देकर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप देता.
उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में एकनाथ शिंदे गुट को सामने आने को कहा. उन्होंने कहा, मैं किसी चुनौती से पीछे हटने वाला नहीं हूं. उन्होंने शिवसैनिकों का आह्वान करते हुए कहा, मेरे साथ गद्दारी न करें. एक के बाद एक करीब 40 विधायकों के एकनाथ शिंदे के साथ जाकर उनसे खुली बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात रखी.