डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मंगलवार को फिनलैंड में खेले गए मुकाबले में नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि इसके बवाजूद भी इस टूर्नामेंट में उन्हें गोल्ड नहीं बल्कि सिल्वर से संतोष करना पड़ा. फिनलैंड के एथलीट ओलिविर हेलेंडर ने 89.93 मीटर दूर थ्रो फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया.
नीरज बीते साल जापान में हुए ओलंपिक के बाद पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में मैदान पर उतरे थे. फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में खेले गए मुकाबले के दौरान उन्होंने 89.30 मीटर का थ्रो फेंका. टोक्यो ओलंपिक के दौरान उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो फेंका था. मंगलवार को उन्होंने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.92 मीटर का थ्रो फेंका. इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में वो काफी कोशिशों के बावजूद 85.85 मीटर से ज्यादा दूर थ्रो नहीं फेंक पाए.