डेस्क : रिजर्व बैंक ने आज रेपो दर में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दांस ने अगली पॉलिसी समीक्षा से पहले ही दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. रेपो दरों में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है और रेपो दर अब बढ़कर 4.4 प्रतिशत हो गई है. मार्च 2022 में हेडलाइन CPI मुद्रास्फीति में 7% की तेजी खाद्य मुद्रास्फीति से प्रेरित थी. वहीं मार्च के महीने में 12 में से 9 खाद्य उपसमूहों में मुद्रास्फीति में वृद्धि दर्ज़ की गई.
रेपो दरों में बढ़ोतरी के साथ कर्ज की EMI बढ़ जाएगी क्योंकि बैंकों की कर्ज लागत बढ़ेगी. रेपो दर वो दर होता है जिस पर बैंक रिजर्व बैंक से धन उठाते हैं. इसके बढ़ने के साथ ही बैंकों की कर्ज लागत बढ़ेगी और वो इसे ग्राहकों पर डालेंगे, इससे आने वाले समय में आपका होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन सभी महंगा हो जाएगा.