सुपौल : यहां एक अनियंत्रित कार ने बच्ची समेत पांच लोगों को रौंद डाला। घटना वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित सातआना की है। ईद की नमाज अता करने के बाद लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए वीरपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वीरपुर एसडीएम और एसडीपीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे और घायलों के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि ईद की नमाज अता करने के बाद सभी लोग अब घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स अपनी कार को बैक करने लगा। इस दौरान उसने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। कार पांच लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई।