रोजगार

BPSC 66वीं मेंस का रिजल्‍ट जारी, 1828 अभ्यर्थी हुए पास

डेस्क : BPSC ने 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गये लिंक पर भी जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें की बीपीएससी की मेंस परीक्षा में कुल 1828 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि रिक्तियों की कुल संख्या 689 हैं। अब जल्द ही पास हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। बीपीएससी के द्वारा जल्द ही साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

BPSC के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 66वीं संयुक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। प्रारंभिक परीक्षा के बाद हुए मुख्य परीक्षा ली गयी थी। मुख्य परीक्षा में कुल 1828 अभ्यर्थी पास किए है। अब सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि रिक्‍त‍ियों की कुल संख्‍या 689 है। साक्षात्कार में सफल होने वाले उम्मीदवारों को राज्य के अलग-अलग विभागों में तैनात किया जाएगा।

गौरतलब है कि 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बीपीएससी की ओर से 2020 में अधिसूचना निकाली गई थी। 689 पदों के लिए 4 लाख 49 हजार 450 आवेदन मिले थे। जिसके बाद 35 शहरों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। पीटी में सफल होने के बाद उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल हुए थे।

जुलाई 2021 में मेंस की परीक्षा ली गयी थी। जिसमें सामान्य वर्ग से 3497, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से 902, एससी से 1503, एसटी से 78, अन्‍य प‍िछड़ा वर्ग से 1586, पिछड़ा वर्ग से 1199 एवं पिछड़ा महिला वर्ग से 232 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। और आज मेंस का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। मेंस परीक्षा में कुल 1828 उम्मीदवार पास हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *