रोजगार

यूजीसी ने बदले नियम : अब एकसाथ कर सकते हैं दो फुल टाइम डिग्री कोर्स

डेस्क : यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मंगलवार को घोषणा की कि छात्र अब एक ही विश्‍वविद्यालय या अलग-अलग यूनिवर्स‍िटी से एक साथ फिजिकल मोड में दो फुल टाइम डिग्री कोर्स कर सकेंगे. हालांकि इस बारे में आयोग ने फिलहाल कोई दिशा निर्देश नहीं जारी किया है. लेकिन जल्‍द ही जारी करने की संभावना है.

उन्‍होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नई राष्‍ट्र‍िय श‍िक्षा नीति(NEP) जारी कर दी गई और छात्रों को विभिन्‍न स्‍क‍िल से परिपूर्ण करने की दिशा की ओर बढने के लिए UGC नई गाइडलाइन्‍स के साथ आया है. इसके तहत छात्र एक साथ दो फुल टाइम कोर्स कर सकते हैं और अगर वो चाहे तो दो अलग-अलग यूनिवर्स‍िटीज से पढाई कर सकते हैं.

इस निर्णय के साथ ही छात्र यूजी और पीजी दोनों के दो-दो कोर्स एक साथ पूरा कर सकेंगे. यह फिजिकल मोड में हो सकता है, यह ऑनलाइन प्‍लस फिजिकल मोड में किया जा सकता है, यह ऑनलाइन प्‍लस ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है.

कुमार ने कहा कि टॉप यूनिवर्स‍िटीज को ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की च्‍वाइस दी गई है और अगले दो सप्‍ताह में इसे लेकर गाइडलाइन्‍स भी भेज दी जाएंगी.

इससे संबंधित जानकारी यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्‍मीदवार यूजीसी की वेबसइट पर अपडेट देखते रहें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *