प्रादेशिक बिहार रोजगार

बिहार : CDPO की PT परीक्षा स्थगित

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी CDPO के पद पर नियुक्ति के लिए प्राऱंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अगले महीने 6 फऱवरी को CDPO की बहाली के लिए PT परीक्षा होने वाली थी. बीपीएससी की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है.

अप्रैल में परीक्षा होने की संभावना

बिहार लोक सेवा आय़ोग के संयुक्त सचिव औऱ परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि अब इस परीक्षा के अप्रैल महीने में होने की संभावना है. आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने का कारण नहीं बताया है लेकिन कोरोना के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. दरअसल बीपीएससी पर भी कोरोना की जबरदस्त मार पड़ी थी. उसके कई अधिकारी औऱ कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये थे.

बड़ी तादाद में CDPO पद के लिए आवेदकों ने आवेदन दिया था. 50 पदों के लिए बीपीएससी के पास पौने दो लाख से ज्यादा आवेदन आये हैं. पौने दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का इंतजाम करने के लिए बीपीएससी को 10 जिलों में सेटर बनाने पड़ते. इसके लिए जो कवायद करनी पड़ती वो कोरोना काल में कर पाना बेहद कठिन होता. लोक सेवा आयोग को लग रहा था कि काफी संख्या में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों में जाना होता. उन्हें आने-जाने से लेकर ठहरने में काफी परेशानी होती. उधर, बीपीएसएसी को 67वीं बैच का PT एक्जाम भी अप्रैल में लेना है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि CDPO की पीटी परीक्षा का डेट भी उसके आसपास ही होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *