अजब-गजब

Rajasthan : RSS परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थियों के टॉप की बाजू काटने के मामले ने पकड़ा तूल, महिला आयोग ने की कार्ऱवाई की मांग

डेस्क : राजस्थान में RSS की प्री परीक्षा के दौरान एग्जाम सेन्टर में प्रवेश से पहले पुरुष गार्ड के महिला अभ्यर्थी की टॉप की बाजू काटने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्शन ले लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है. मीडिया में प्रकाशित खबरों के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने पुरुष सुरक्षागार्ड का महिला अभ्यर्थी के टॉप की बाजू काटने को गम्भीर माना है.आयोग ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है.

गौरलतब है कि बुधवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा ( RSS) की प्री परीक्षा का आयोजन हुआ था. इसमें 3,20,0034 उम्मीदवार शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस दौरान परीक्षा में चीटिंग रोकने के प्रयास के तहत कई जगहों पर महिला अभ्यर्थियों के टॉप की बाजू काट दी गई थी.

महिला अभ्यार्थियों से उतरवाए गए दुपट्टे

टॉप की बाजू काटने के साथ ही महिला उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र पर दुपट्टा भी उतरवा लिया गया था. इसके अलावा जूते, ईयररिंग्स भी हटा दिए गए थे. राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने बयान में कहा कि यह महिला अस्मिता का सरासर अपमान है. साथ ही आयोग ने इसे महिला को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सवाल उठाया है कि परीक्षा केंद्र पर महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला गार्ड क्यों नहीं तैनात किए गए थे?

महिला अभ्यर्थियों ने कहा होना पड़ रहा है शर्मसार

महिला आयोग ने इस पत्र की चिट्टी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन को भी भेजी है. आयोग ने इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा है. गौरतलब है कि इससे पूर्व रीट और पटवारी परीक्षा के दौरान भी पुरुष गार्ड की उपस्थिति में महिला अभ्यर्थियों को चेकिंग के नाम पर शर्मसार होना पड़ा था. पटवारी एग्जाम में शामिल हुई महिला अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान पुरुष गार्ड की मौजूदगी में उन्हें अपना दुपट्टा हटाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि इस दौरान हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे हम कोई अपराधी हैं. बाद में एक महिला गार्ड ने हमारी तलाशी भी ली कि कहीं हमने कोई नकल सामग्री तो नहीं छुपा रखी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *