गया : जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा-205 बटालियन की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए सीरीज आईईडी बारूदी सुरंग को बरामद कर नष्ट किया है. बता दें कि पहाड़ और पगडंडियों के बीच लगभग 100 मीटर में लगाये गए कुल 34 बारूदी सुरंग को नष्ट किया है.
इस दौरान 10-10 किलोग्राम का 9 आईईडी, 5-5 किलोग्राम का 10 आईईडी और 3-3 किलोग्राम का 15 आईईडी समेत भारी मात्रा में डेटोनेटर, कोडेक्स वायर और बिजली का तार बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बारूदी सुरंग को सीरियल में लगभग 3 से 4 फीट की दूरी पर इस प्रकार लगाया था कि उनके एम्बुश से पुलिस बल या अर्धसैनिक बल के 40 से 50 जवानों को एक साथ निशाना बनाया जा सके. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता था.