गोपालगंज : जिले में शराब तस्करी का एक नायाब मामला सामने आया है। यहां शराब तस्कर ने चूहे के बिल में दर्जनों बोतल शराब छिपाकर रखी थी, जिसे उत्पाद विभाग ने बरामद किया है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मांझागढ़ के शेख टोली गांव में शराब तस्कर ने अपने घर में भारी मात्रा में शराब को छिपाकर रखा है। उत्पाद विभाग की टीम ने शेख टोली के रहने वाले मनोज कुमार के घर पर छापामारी की। लेकिन, छापामारी में वहां पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ। जब उत्पाद विभाग की टीम ने घर की सघन तलाशी ली, तो वहां पर चूहे का एक बिल दिखा। इस बिल को जब बड़ा किया गया, तो उसको देखकर उत्पाद विभाग की टीम की आंखें चौंधिया गईं। दरअसल, वहां चूहे के बिल में कई बोतल विदेशी शराब छिपा कर रखी गई थी। इस मामले में घर के मालिक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, उसके घर से चूहे के बिल से 375 एमएल की 28 बोतल शराब और 180 एमएल की 23 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। बता दें कि गोपालगंज में हाल के दिनों में शराब की तस्करी बढ़ गई है। उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।