दरभंगा : सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में फंडिंग को लेकर जांच के क्रम में आज ईडी टीम ने पीएफआई के जिला सचिव मो. सनाउल्लाह के शंकरपुर, सिंहवाड़ा स्थित घर पर छापेमारी की. इस दौरान मो. सनाउल्लाह घर पर नहीं मिले. उनके कोलकाता में होने की खबर है. उनसे कोलकाता के पार्क सर्कस स्थित पीएफआई के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के राजबाड़ी स्थित पीएफआई के दफ्तर में भी ईडी की पूछताछ जारी है.