राष्ट्रीय

सुशांत ने दो दिन में तोड़ दी करोड़ों की FD, रिया से ED फिर करेगा पूछताछ

डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी को पता चला है कि बेहद कम समय में सुशांत की कई करोड़ की एफडी को तोड़ लिया गया था. सुशांत के खाते से दो दिन के भीतर साढ़े चार करोड़ रुपये की एफडी तोड़ी गई. एक ऐसे फ्लैट की किश्त भरी जा रही थी, जिसमें उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड रहती हैं. यह फ्लैट सुशांत के नाम पर ही बताया जाता है और जिस बैंक खाते से इसकी किश्त भरी जा रही थी, उस खाते में अभी लगभग 35 लाख रुपये की रकम बताई जाती है. यह भी जानकारी मिली है कि उनका 1 दिन का खर्च 50 हजार रुपये से ऊपर था.
ईडी अब तक की आई सभी जानकारियों की सत्यता की जांच कर कर रहा है.

सुशांत के खाते से साढ़े चार करोड़ रुपये की एफडी के टूटने पर रिया ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता. दरअसल, सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 26 नवंबर को एफडी कराई गई और 28 नवंबर को साढे़ चार करोड़ रुपये की एफडी तु़ड़वा कर उसमें से एक-एक करोड़ रुपये की दो अलग-अलग एफडी करा दी गई. यानी, उस एफडी में से ढाई करोड़ रुपया निकाल लिया गया. ईडी अगले कुछ दिनों तक इस मामले में जो भी बयान और तथ्य सामने आए हैं, उनकी जांच करेगा और उसके बाद रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *