राष्ट्रीय

भारत-चीन सीमा विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से पूछे सवाल तो लोगों ने कहा- खामोश !

डेस्क : बॉलीवुड के बिहारी बाबू को लोगों ने खामोश रहने को कह दिया है. दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा नेभारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर सवाल किया था. इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने उन्‍हें जमकर ट्रोल कर दिया है.कई यूजर्स ने उन्‍हें उनका ही प्रसिद्ध डायलॉग ‘खामोश’ कहकर चुप रहने की नसीहत दी है. ट्रोलिंग अभी भी जारी है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से पूछा कि भारत-चीन की स्थिति पर इतना विरोधाभास क्यों हैं? लगता है कि देश इसे लेकर भ्रम की स्थिति में है, उसे नहीं पता कि किस पर विश्वास करे. प्रसिद्ध अभिनेता व राजनीतिज्ञ कमल हासन ने सही कहा है.

इसके बाद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के ट्वीट पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आने लगे. यह सिलसिला अभी तक जारी है. यूजर्स ने कहा कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा न सांसद हैं न विधायक और न किसी समवैधानिक पद पर।.फिर उन्‍हें ऐसा क्यूं लगता है कि मोदी जी के पास इतना फालतू समय होगा कि वे बेकार सवालों के उत्तर दें?

एक और यूजर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के लिए लिखते हैं- ‘अबे खामोश’. दूसरे यूजर ने भी कहा कि ‘खामोश, बाकी खुद समझ जाओ. और हां, मोदीजी को परामर्श देने की जरूरत नहीं.’ फिर एक और यूजर लिखते हैं अगर कोई विरोधाभाष है तो उसे सही प्‍लेटफार्म पर रखकर दूर कर लिया जाएगा. इसके लिए ट्विटर का प्‍लेटफार्म सही नहीं है. अभिनेता से नेता बने राजनीतिज्ञों के साथ समस्‍या यह है कि वे ‘एक्‍शन’ से शुरू होकर ‘कट’ पर समाप्‍त हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *