शहीद दिनेश…सिर्फ 25 साल की उम्र में इस सपूत ने देश के लिए जान दे दी। उसने पिता से अगले महीने घर आने का वादा किया था।
डेस्क : एक बेटा फिर से मातृभूमि के लिए कुर्बान हो गया। जब आप लॉकडाउन के बीच अपने घरों में बैठें और सरकारों को कोस रहे हैं…तो उसी बीच कुछ लोग हैं, जिन्हें न लॉकडाउन की फिक्र है, ना कोरोनावायरस की…उन्हें फिक्र है तो सिर्फ अपने देश की..बात उन जांबाजों की जिन्होंने देश को सब कुछ माना है। बीते दो दिनों में उत्तराखंड ने अपने तीन वीर सपूतों को गंवा दिया है। बीते एक महीने में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हो गए।
रुद्रप्रयाग के देवेंद्र सिंह राणा
पौड़ी गढ़वाल के अमित अंथवाल
पिथौरागढ़ के नायक शंकर सिंह
पिथौरागढ़ के हवलदार गोकर्ण सिंह चुफाल
अल्मोड़ा के दिनेश सिंह
देश के कोने-कोने की ताजातरीन खबरों को जानने के लिए जुड़े रहिए www.newswatch.co.in के साथ।