राष्ट्रीय

MP : ग्वालियर बस स्टैंड से दिनदहाड़े किडनैप की गई लड़की गुना के लॉज में मिली, एक गिरफ्तार

डेस्क : 20 नवंबर को ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी पेट्रोल स्टेशन के पास से अगवा की गई 19 वर्षीय लड़की गुना के एक लॉज में मिली है. मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. एक आदमी को लहार से पकड़ लिया गया है: एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने बताया. पीड़िता, भिंड की रहने वाली है. जो बीए की छात्रा है. बस से उतरते ही बदमाशों में से एक ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और तेजी से भाग गए. अपहरण का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया, जिससे उन्हें पकड़ने में मदद मिली.