डेस्क : दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के गुर्गे मलख सिंह को गिरफ्तार किया है. पन्नू के निर्देश पर मलख सिंह ने दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा समेत कई इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे. मलख सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पन्नू के संपर्क में था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मलख सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. वह लगातार पन्नू के संपर्क में था। उनके निर्देश पर उन्होंने दिल्ली, गुरुग्राम समेत कई जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे थे. 27 सितंबर को उत्तरी दिल्ली के फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखे गए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी.