डेस्क : विश्वकप क्रिकेट के फाइनल मैच में भारत की हार के बाद देशभर में लोग काफी दुखी हैं। इसी बीच हार से हताश एक फैंस ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में 23 साल के युवक ने भारत की हार के बाद इस हद तक दुखी हो गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान राहुल लोहार के रूप में हुई है। वह टीम इंडिया का बहुत बड़ा प्रशंसक था। उसके परिवार वालों ने सुसाइड के पीछे भारत की हार का कारण बताया है।