डेस्क : तेलंगाना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बन रहे एक निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिर गई। स्टेडियम की दीवार गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं। स्टेडियम, राज्य के मोइनाबाद में बन रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि हादसा रंगारेड्डी जिला के मोइनाबाद गांव में बन रहे स्टेडियम में हुआ। रेस्क्यू टीमें लगी हैं। रेस्क्यू में लगे लोग इनडोर स्टेडियम में मलबा साफ कर फंसे लोगों को निकाल रहे।