डेस्क : मालदीव की नई सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत को मालदीव से अपनी सैन्य उपस्थिति वापस लेने के लिए कहा है. मालदीव के नव निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज ने देश से भारतीय सेना हटाने का उनके देश की जनता को भरोसा दिलाया था. मुईज के मुताबिक, लोगों ने उन्हें वोट देकर इस मांग पर मुहर लगाई है. बता दें कि मालदीव में भारतीय सेना की एक छोटी से टुकड़ी तैनात है. कुछ टोही विमानों के साथ यह टुकड़ी हिंद महासागर पर नजर रखती है. इसमें करीब 75 लोग हैं.