डेस्क : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में घायल हो गए. प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय मेजा के पास बुधवार को यह सड़क हादसा हुआ है. मंत्री आशीष पटेल की कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मंत्री के हाथ और पैर में चोट आई है. मिर्जापुर ट्रामा सेंटर मे मंत्री का इलाज चल रहा है.
