डेस्क : पाकिस्तान के सिंध में रॉकेट लॉन्चर शेल फटने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा कंधकोट जिले में हुआ. मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं, मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें कंधकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बच्चे घर में रॉकेट लॉन्चर शेल से खेल रहे थे, इसी दौरान रॉकेट शेल फट गया. इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कंधकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शवों को भी पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस ने कंधकोट सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया है.
कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहिल खोसा ने घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बच्चे बाहर खेल रहे थे इसी दौरान उन्हें रॉकेट शेल जमीन पर पड़ा मिला. बच्चे खेलने के लिए रॉकेट शेल को घर ले आए और खेलने लगे. इसी दौरान रॉकेट शेल फट गया जिससे घर में जोरदार धमाका हुआ, धमाके में घर में मौजूद 8 लोगों की मौत हो गई. घर के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच में शुरू कर दी गई है.
वहीं रॉकेट शेल के फटने की घटना की जानकारी मिलने पर सिंध के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने हादसे पर दुख जाहिर किया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने महानिरीक्षक डॉ. रिफत मुख्तार से घटना की रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार रॉकेट गांव में कैसे पहुंचा, क्या कच्चे इलाकों में हथियारों के किसी जखीरे की तस्करी की जा रही थी, क्या गांव में डकैतों के समर्थक मौजूद हैं?