डेस्क : खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप को लेकर धमकी दी है. कनाडा की सरजमीं पर बैठे आतंकी ने धमकी देते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को विश्व क्रिकेट कप नहीं होगा, यह विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी.
हिंदू फोरम कनाडा (एचएफसी) ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दी गई हेट स्पीच का कड़ा विरोध करते हुए, उसके कनाडाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
भारत और कनाडा के तनाव के बीच NIA ने इसी हफ्ते खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. NIA ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत चंडीगढ़ और अमृतसर में पन्नू की संपत्तियों को जब्त कर लिया.