खेल

एशियन गेम्स : घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता गोल्ड

डेस्क : एशियन गेम्स में भारत ने एक दर्जन मेडल जीत ल‍िए हैं. इसमें 2 गोल्ड शामिल हैं. तीसरे द‍िन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 16-1 से सिंगापुर को रौंदकर प्रचंड जीत दर्ज की, अब उसका अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होगा. भारत की नेहा ठाकुर ने सेल‍िंग तीसरे द‍िन का पहला मेडल (स‍िल्वर) द‍िलाया. वहीं घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद गोल्ड मेडल जीता.