‘आर्टिकल-370 अब कभी नहीं आएगा वापस’, अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया बीजेपी का घोषणा-पत्र
डेस्क : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस संकल्प पत्र का जारी करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं. गृह मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला आर्टिकल 370 अब कभी वापस नहीं आएगा. गृह मंत्री ने इसे इतिहास बताया और कहा कि यह धारा वही विचारधारा थी, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं को पत्थर उठाने के लिए उकसाती थी. अमित शाह ने स्पष्ट किया कि आर्टिकल 370 और 35A अब सिर्फ अतीत का हिस्सा हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि इन प्रावधानों की वजह से अलगाववाद ने जोर पकड़ा, और लंबे समय तक सरकारें इन अलगाववादियों के आगे झुकती रहीं. लेकिन अब, यह धारा हटने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास के नए दौर में प्रवेश कर चुका है. अमित शाह ने घोषणापत्र में कई विकासात्मक योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है. अमित शाह ने कहा, ‘पिछले 10 सालों का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि यह समय प्रगति और शांति का प्रतीक है. जम्मू और कश्मीर में कुल 59 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 30 कश्मीर में और 29 जम्मू में स्थित हैं. राज्य में 2 एम्स, आईआईटी, आईआईएम, निफ्ट, और यूनानी अस्पताल जैसे प्रमुख संस्थान स्थापित किए गए हैं. अमित शाह ने बताया कि जहां पहले जम्मू-कश्मीर के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए देश के अन्य हिस्सों में जाना पड़ता था, वहीं अब देशभर के छात्र जम्मू-कश्मीर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं.
बीजेपी के संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं का उल्लेख किया गया है. तवी रिवर फ्रंट का निर्माण जम्मू में किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क की स्थापना की जाएगी. डल झील का विश्व स्तरीय विकास किया जाएगा ताकि यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन सके. मां सम्मान योजना के तहत, महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी. उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हर परिवार को 2 मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. कॉलेज के छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. राजौरी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. छात्रों को 10 हजार रुपए की कोचिंग फीस दी जाएगी, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी. किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क का निर्माण किया जाएगा. हर परिवार की एक महिला को 18 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अभी मैंने NC का घोषणा पत्र देखा मुझे तो आश्चर्य हुआ और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय दल मौन समर्थन करती है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप देश और जम्मू-कश्मीर की जनता के सामने स्पष्ट करिए, आपके मौन धारण करने से कुछ नहीं होगा. क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडा साथ कांग्रेस पार्टी सहमत है या नहीं? आप हां या ना में जवाब दीजिए…मैं आपको बता दूं वह पूर्ण सहमत है… क्या आप फिर से 370 वापस लाना चाहते हैं…” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” पहले यहां डेमोक्रेसी तीन परिवारों में ही सीमित होकर रह गई थी. ना पंचायत चुनाव होते थे, ना तहसील पंचायतें बनती थी, ना जिला पंचायतें होती थीं. बीजेपी की सरकार ने ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत और नगर पालिका का चुनाव कराकर पंचायती राज को बहाल करने का काम किया है और लोकतंत्र को प्रस्थापित किया है.”